शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Delhi metro to start driver less train
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (15:55 IST)

इतिहास रचेगी दिल्ली मेट्रो, देश में जल्द ही चलेगी चालकरहित ट्रेन

इतिहास रचेगी दिल्ली मेट्रो, देश में जल्द ही चलेगी चालकरहित ट्रेन - Delhi metro to start driver less train
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो देश में जल्द ही चालक रहित मेट्रो चलाकर इतिहास रचने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में राष्ट्रीय राजधानी में देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
 
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि ट्रेन को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम- बॉटनिकल गार्डन) पर हरी झंडी दिखाई जाएगी।
 
इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि 25 दिसंबर के आसपास चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है। हमारे देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार है। हमने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है।
 
दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर, 2002 को अपने व्यावसायिक संचालन की शुरुआत की थी, जिसके एक दिन पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने डीएमआरसी के शाहदरा से तीस हजारी तक 8.2 किलोमीटर लंबे पहले खंड का उद्घाटन किया था, जिसमें सिर्फ छह स्टेशन थे।
 
डीएमआरसी की अब 242 स्टेशनों के साथ 10 लाइनें हैं और हर दिन दिल्ली मेट्रो में औसतन 26 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। (भाषा)