• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi comes back to India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 9 जुलाई 2017 (07:57 IST)

इसराइल, जर्मनी की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे मोदी

इसराइल, जर्मनी की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे मोदी - PM Modi comes back to India
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसराइल तथा जर्मनी की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद आज सुबह स्वदेश लौट आए।
 
मोदी चार जुलाई को इसराइल पहुंचे थे। वह अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान तीन दिन इसराइल में रहे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इसराइल यात्रा थी। अपनी तीन दिन की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर वह प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग शहर के लिए रवाना हुए थे।
 
इस बैठक में उन्होंने आंतकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए भारत की ओर से ग्यारह सूत्री एजेंडा पेश किया और आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के जी-20 के देशों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया।
 
मोदी के रुख का अनुमोदन करते हुए बैठक में आतंकवाद के विरुद्ध जारी संयुक्त घोषणापत्र में आतंकवाद को वैश्विक समस्या बताते हुए इससे लड़ने तथा दुनिया भर में आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों को नष्ट करने की बात कही गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पेरिस जलवायु समझौते को भारत का समर्थन, अलग पड़ा अमेरिका