शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में फिर महंगा हुआ डीजल, 82 रुपए/लीटर के करीब पहुंचा
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जुलाई 2020 (09:38 IST)

दिल्ली में फिर महंगा हुआ डीजल, 82 रुपए/लीटर के करीब पहुंचा

Petrol and diesel prices | दिल्ली में फिर महंगा हुआ डीजल, 82 रुपए/लीटर के करीब पहुंचा
नई दिल्ली। बीते 26 दिनों से पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही हैं। तेल कंपनियों ने आज डीजल की कीमतों में 13 से 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। इस महीने डीजल करीब 1.60 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

खबरों के मुताबिक, तेल कंपनियों ने आज डीजल की कीमतों में 13 से 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, जबकि पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस तरह दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 81.94 प्रति लीटर हो गई हैं।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 14 पैसे महंगा होकर 79.97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 82.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 13 पैसे बढ़कर 77.04 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.63 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 13 पैसे महंगा हुआ है और अब नई कीमत 78.86 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल के दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर की।
गौरतलब है कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।