• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pension App Pensioner
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (22:25 IST)

पेंशन एप जारी, मिलेगी यह सुविधा

पेंशन एप जारी, मिलेगी यह सुविधा - Pension App Pensioner
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने आज यहां पेंशनभोगियों के लिए एक पेंशन ऐप जारी किया, जिस पर सभी पूर्व सरकारी कर्मचारी अपनी पेंशन से संबंधित समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। 
      
डॉ. सिंह ने यहां पहली 'पेंशन अदालत' का उद्घाटन भी किया और 16 पेंशनभोगियों को अनुभव प्रमाण पत्र भेंट दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेंशन अदालतों में पेंशन से संबंधित शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाएगा, जिससे लोगों की परेशानियां कम होंगी और धन तथा समय की बचत होगी। ऐसी अदालतें दिल्ली के बाहर भी लगाई जाएगीं। राज्य सरकारों को भी ऐसी अदालतें शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 
     
उन्होंने कहा कि पेंशन ऐप पर वे सभी सूचनाएं और सुविधाएं उपलब्ध होगी, जो पेंशन पोर्टल पर मौजूद हैं। इसके अलावा पेंशन पोर्टल पर सभी शिकायतों की स्थिति पर देखी जा सकेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेंशनभोगियों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जम्मू में एसएसबी कैंप पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद