शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Passengers traveling without ticket will also be given compensation in balasore rail accident
Written By
Last Modified: रविवार, 4 जून 2023 (21:59 IST)

Balasore Train Accident : ओडिशा रेल हादसे पर बड़ी खबर, बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेगा मुआवजा

Balasore Train Accident : ओडिशा रेल हादसे पर बड़ी खबर, बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेगा मुआवजा - Passengers traveling without ticket will also be given compensation in balasore rail accident
नई दिल्ली। Odisha Train Accident Latest News  : रेलवे ने रविवार को कहा कि ओडिशा में दुर्घटना का शिकार हुईं यात्री ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को भी मुआवजा दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप ऐसा किया जाएगा। रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि यात्रियों के पास टिकट था या नहीं इसे देखे बगैर, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
 
रेलवे बोर्ड की संचालन सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती प्रत्येक रोगी के साथ एक स्काउट या एक गाइड है, जो उसके परिजन का पता लगाने में मदद कर रहा है।
वर्मा ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 139 पर वरिष्ठ रेल अधिकारी सवालों का जवाब दे रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि घायलों या मृतकों के परिवार के सदस्य हमें फोन कर सकते हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे उनसे मिल सकें। हम उनकी यात्रा और अन्य खर्चों का ध्यान रखेंगे।
 
रेलवे ने यह भी कहा कि 139 सेवा निर्बाध रूप से जारी रहेगी और रेल मंत्री द्वारा घोषित अनुग्रह राशि- मृत्यु के मामले में 10 लाख रुपए, गंभीर चोटों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों के लिए 50,000 रुपए - का त्वरित वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
123 ट्रेनें रद्द, 56 के मार्ग में बदला : रेलवे ने ओडिशा में हुए हादसे के कारण 123 ट्रेन रद्द कर दी हैं, 56 के मार्ग बदले गए हैं, 10 को गंतव्य से पहले रोक दिया गया है और 14 के समय में बदलाव किया गया है।
 
इनमें 3 जून से शुरू होकर 7 जून तक चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। रद्द की गई ट्रेनों में सियालदह-पुरी दुरंतो, हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं।
जिन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है उनमें तांबरम-न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और दीघा से विशाखापत्तनम जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।
 
जिन ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोका गया है उनमें फलकनुमा एक्सप्रेस, बाघाजतिन एक्सप्रेस, बालासोर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और जलेश्वर-पुरी मेमू शामिल हैं।
 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बुधवार तक सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने की संभावना है। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
RBI Monetary Policy : रिजर्व बैंक ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला लेगा? जानिए एक्सपर्ट की राय