जीएसटी के लिए आधी रात को चलेगी संसद, जानिए पहले कब हुआ है ऐसा...
जीएसटी लागू करने के लिए सरकार ने आज रात संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है। आजाद भारत के इतिहास में यह चौथा मौका होगा जब संसद के सेंट्रल हॉल में मध्य रात्रि को सत्र बुलाया गया है।
हालांकि, 70 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी टैक्स रिफॉर्म के लिए आधी रात को संसद चलेगी। इससे पहले तीनों मौकों पर आजादी के जश्न के लिए आधी रात को संसद बुलाई गई थी।
* 14 अगस्त 1947 को पहली बार आधी रात को संसद का विशेष सत्र उस समय बुलाया गया था जब देश को आजादी मिलने वाली थी। पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद चेयर पर बैठे। सबसे पहले वंदे मातरम गाया गया। इसके बाद राष्ट्रपति और फिर प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भाषण दिया।
* 14 अगस्त 1972 को आजादी के 25 साल पूरे हुए। इस मौके पर भी आधी रात को संसद सत्र बुलाया गया। तब वीवी गिरी राष्ट्रपति थे। इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं।
* 14 अगस्त 1997 को आजादी की 50वीं सालगिरह के मौके पर मिडनाइट सेशन बुलाया गया। उस समय प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल थे।