बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. No mdr charges on debit card payments up to rs 2000
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (10:52 IST)

खुशखबर, दो हजार तक के डिजिटल भुगतान पर नहीं लगेगा शुल्क

debit card
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि दो हजार रुपए तक की कैशलेस खरीदारी पर उपभोक्ता को अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा। इतनी रकम की खरीदारी पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) का वहन दो साल तक सरकार करेगी।
 
केंद्रीय कैबिनेट में बुधवार को यह फैसला किया। फिलहाल, रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपए के डेबिट कार्ड लेन-देन पर 0.75 फीसद का एमडीआर तय कर रखा है। दो हजार और उससे ज्यादा पर एक फीसद शुल्क लिया जाता है।
 
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार बैंकों और व्यापारियों को एमडीआर का भुगतान करेगी। डेबिट कार्ड, आधार के जरिए भुगतान, यूपीआई (भीम ऐप) से भुगतान पर यह व्यवस्था लागू होगी।
ये भी पढ़ें
भाजपा विधायक का विवादित बयान, प्रकरण दर्ज