मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitish Kumar on Prashant Kishore
Written By
Last Modified: पटना , बुधवार, 16 जनवरी 2019 (07:34 IST)

नीतीश कुमार ने खोला राज, इस भाजपा नेता के सुझाव पर प्रशांत किशोर को जदयू में लिया

नीतीश कुमार ने खोला राज, इस भाजपा नेता के सुझाव पर प्रशांत किशोर को जदयू में लिया - Nitish Kumar on Prashant Kishore
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की रात दावा किया कि उन्हें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जदयू में शामिल कर लेने का दो बार सुझाव दिया था।
 
नीतीश कुमार ने यहां एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखने से जुड़े सवाल पर यह बात कही।
 
किशोर को पिछले साल सितंबर में जदयू में शामिल किया गया था और कुछ ही हफ्ते बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया था। इससे ऐसी अटकलें लगने लगी कि कुमार उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने के बारे में सोच रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि वह हमारे लिए नए नहीं हैं। उन्होंने हमारे साथ 2015 के विधानसभा चुनाव में काम किया था। थोड़े समय के लिए वह कहीं और व्यस्त थे। कृपया मुझे बताने दें कि अमित शाह ने मुझे दो बार किशोर को जद (यू) में शामिल करने को कहा था।
 
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को समाज के सभी तबके से युवा प्रतिभाओं को राजनीति की ओर आकर्षित करने का काम सौंपा गया है। राजनीतिक परिवारों में नहीं जन्मे लोगों की राजनीति से पहुंच दूर हो गई है। 
 
नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे प्रशांत किशोर से काफी लगाव है। लेकिन, उत्तराधिकारी जैसी बातें हमें नहीं करनी चाहिए। यह राजशाही नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संजय बारु पर भड़के एमके नारायण, 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में 80 प्रतिशत दावे झूठे