शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitish Kumar Narendra Modi Lalu Yadav
Written By
Last Modified: पटना , सोमवार, 31 जुलाई 2017 (17:21 IST)

नीतीश ने स्वीकारी मोदी की ताकत, कहा- कोई भी मुकाबले में नहीं...

नीतीश ने स्वीकारी मोदी की ताकत, कहा- कोई भी मुकाबले में नहीं... - Nitish Kumar Narendra Modi Lalu Yadav
पटना। हाल ही में लालू यादव का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हुए बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने की क्षमता किसी में भी नहीं है। मोदी 2019 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। वे अपराजेय हैं। 
नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जदयू का भाजपा के साथ जाना पहले से तय नहीं था। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में स्वीकार किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने की क्षमता किसी में भी नहीं है। एक सवाल के जवाब में कहा कि हम सहयोगी हो सकते हैं, लेकि‍न पिछलग्गू नहीं हो सकते। 
 
उल्लेखनीय है किसी समय संयुक्त विपक्ष ने नीतीश कुमार को मोदी के मुकाबले सर्वमान्य चेहरे के रूप में पेश किया था। साथ ही स्वयं नीतीश भी 2014 के चुनाव में भाजपा द्वारा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज थे और इसी नाराजी के चलते एनडीए से अलग हो गए थे। 
 
नीतीश ने बेनामी संपत्ति पर लालू परिवार से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि हम किसी को नाहक परेशान नहीं करेंगी, लेकिन मैं भ्रष्टाचार से समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई मुझे धर्मनिरपेक्षता का ज्ञान न दें। मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर जाने जितनी बड़ी नहीं है। बिहार की सेवा करना ही मेरा राष्ट्रीय कर्तव्य नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में गोपालकृष्ण गांधी को वोट देने का फैसला वे नहीं बदलेंगे।
 
ये भी पढ़ें
आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद क्या जवाब दें?