• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitish Kumar
Written By
Last Modified: पटना , सोमवार, 15 मई 2017 (15:53 IST)

नरेंद्र मोदी की क्षमताओं पर क्या बोले नीतीश कुमार

नरेंद्र मोदी की क्षमताओं पर क्या बोले नीतीश कुमार - Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी में देश के लोगों को क्षमता दिखी, इसलिए आज वह देश के प्रधानमंत्री हैं। जिसकी क्षमता को लोग पहचानेंगे, वह देश का प्रधानमंत्री होगा।
 
उन्होंने स्पष्ट किया कि वह आगामी आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। पटना में आयोजित 'लोक संवाद कार्यक्रम' में पत्रकारों के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, 'हम इतने मूर्ख नहीं हैं, 2019 के दावेदार हम नहीं हैं।' नीतीश कुमार ने आगे कहा, 'मेरे बारे में व्यक्तिगत आकांक्षा दिखाकर तरह-तरह की बात की जाती है। शरदजी अध्यक्ष नहीं बन सकते थे, हम पार्टी के अध्यक्ष बन गए तो इसे मेरे राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा के तौर पर देखा जाने लगा।'
 
उन्होंने कहा, "मैं 2019 के लिए प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं। मेरी पार्टी छोटी है। जिसमें क्षमता होगी, वह प्रधानमंत्री होगा। पांच साल पहले किसने सोचा था कि मोदी प्रधानमंत्री होंगे, लेकिन जनता को उनमें क्षमती दिखी और आज वह प्रधानमंत्री हैं। जिसमें क्षमता होगी वह 2019 में आगे आएगा।"
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दोबारा राष्ट्रपति बनाए जाने के विषय में पूछे जाने पर जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, "इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. यह तो केंद्र सरकार को सोचना है।"
 
लालू पर सफाई : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की संपत्ति मामले में नीतीश कुमार ने दोटूक शब्दो में भाजाप नेता सुशील मोदी को सलाह दी है कि अगर उनके आरोपों में तथ्य है तो वे जांच करा लें। उन्होंने कहा कि लालू यादव की संपत्ति मामले मामले पर सुशील मोदी के आरोपों का लालू प्रसाद यादव जवाब देते रहे हैं। मुझे इस मामले में प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें
रैंसमवेयर हमले से इस तरह बचें