• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. neet exam : congress attacks modi government
Last Modified: गुरुवार, 13 जून 2024 (12:59 IST)

NEET exam : कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, मामले से 24 लाख छात्र प्रभावित

NEET exam : कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, मामले से 24 लाख छात्र प्रभावित - neet exam : congress attacks modi government
NEET exam : सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने NEET UG परीक्षा में ग्रेस अंक रद्द करने और ग्रेस अंक प्राप्त छात्रों को 23 जून को दोबारा परीक्षा का विकल्प देने की बात कही। परीक्षा देने वालों का रिजल्ट 30 जून को आएगा और फिर 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने NTA के प्रस्तार को स्वीकृति दे दी है। कांग्रेस ने NEET परीक्षा की जांच की मांग करते हुए मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। ALSO READ: NEET exam पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क रद्द, 23 जून को फिर परीक्षा
 
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानना ​​है कि NEET परीक्षा की जांच की मांग के प्रति भाजपा सरकार का रवैया गैरजिम्मेदाराना और असंवेदनशील है। हम इस पूरे घोटाले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करते हैं। इससे करीब 24 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि NEET घोटाले पर ध्यान देने के बजाय, प्रधानमंत्री मोदी शपथ समारोहों में भाग लेने और विदेश यात्राओं पर जाने में व्यस्त हैं। INDIA गठबंधन इन छात्रों के मुद्दे को उठाएगा क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि NEET रिजल्ट में हुई धांधली के आरोपों पर सरकार का जो रवैया रहा है, उस पर उन्हें आत्ममंथन करने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में सरकार ने जताया है कि 1563 छात्रों का स्कोरकार्ड रद्द किया जाएगा और उन्हें 23 जून को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा। वे बच्चे जो दोबारा परीक्षा नहीं देना चाहते, उनके ग्रेस मार्क हटाने के बाद जो अंक रहेंगे, वही फाइनल अंक माने जाएंगे। जो छात्र 23 जून को दोबारा परीक्षा देगे, उनका 30 जून को रिजल्ट आएगा और फिर 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी।
 
उन्होंने कहा कि देश के 24 लाख बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के इस मामले में CBI जांच होनी चाहिए। आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी चर्चा से भाग रहे हैं। जिस NTA के नेतृत्व में यह पूरा स्कैम हुआ, आप उसी एजेंसी से मामले में जांच करने की बात कह रहे हैं। ऐसे में निष्पक्ष जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है?
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
NEET-UG 2024: NTA में कहीं और भी तो गड़बड़ी नहीं, फिजिक्सवाला के पांडे ने उठाया सवाल