मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NEET exam 2020 Application Form
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (19:14 IST)

NEET 2020 : मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

NEET 2020 : मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू - NEET exam 2020 Application Form
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने MBBS और BDS सहित अंडरग्रेजुएट लेवल के मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। 
 
NTA की वेबसाइट पर सोमवार शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की विंडो 31 दिसंबर, 2019 तक खुली रहेगी। परीक्षा 3 मई को होगी, जबकि परिणाम 4 जून, 2020 तक घोषित किए जाएंगे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। 
 
खास बात यह है कि इस बार भारत के नागरिक ही परीक्षा में बैठक सकेंगे। परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी बैठ सकेंगे जिन्होंने 10+2 परीक्षा पास कर ली है या फिर इस बार परीक्षा दे रहे हैं।

परीक्षा के लिए 31 दिसंबर 2019 को 17 पूर्ण कर चुके विद्यार्थी पात्र होंगे, जबकि अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष है। SC, ST, OBC आदि को आयुसीमा में नियमानुसार छूट रहेगी। 
 
ये भी पढ़ें
Indian Railways की 10 वर्षों में सबसे खराब हालत, CAG की रिपोर्ट से मोदी सरकार को बड़ा झटका