सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (14:11 IST)

मोदी ने कहा- 125 करोड़ देशवासियों की सेवा बाबा केदार की सच्ची सेवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ की शरण में | narendra modi
केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह यहां भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और मंदिर में पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ के पुनर्निमाण के लिए पांच योजनाओं का शिलान्यास किया।
 
मोदी के साथ उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल तथा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी केदारनाथ के दर्शन किए। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद यहां कुछ पुनर्निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया तथा बाद में एक जनसभा को संबोधित किया।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पौराणिक धूरि पर आधुनिक केदारपुरी के निर्माण का संकल्प व्यक्त  करते हुए उत्तराखंड सरकार से राज्य को 'ऑर्गेनिक प्रदेश' के रूप में विकसित करने का आज आह्वान किया।
 
मोदी ने उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केदारपुरी का पुनर्निर्माण आधुनिक तरीके से किया जाएगा और इस क्रम में इसके पौराणिक अस्तित्व को यथावत संरक्षित रखने के साथ ही पर्यावरण का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण करने का काम अपने हाथ में लेने का तत्कालीन राज्य सरकार से आग्रह भी किया था और इसके लिए सहमति भी बन गई थी। लेकिन बाद में जैसे ही यह खबर आई गुजरात की मोदी सरकार केदारनाथ का पुनर्निर्माण करेगी तभी उस समय की सरकार ने अपने केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर ऐलान कर दिया कि राज्य सरकार खुद ही इसका पुनर्निमाण करेगी।
 
उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ को आपदा के बाद पुनर्निर्माण का कार्य 'मुझसे ही करवाना था और आज उन्होंने मुझे यह अवसर दे दिया है। केदारपुरी का निर्माण आधुनिक तरीके से लेकिन परिस्थितिकि अनुकूल किया जाएगा। ताकि पर्यावरण प्रदूषित नहीं हो और केदारनाथ का विकास श्रद्धालुओं की भावना के अनुकूल हो।'
 
मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उत्तराखंड को ऑर्गेनिक राज्य के रूप में विकसित करने का आह्वान भी किया। 
 
मोदी ने कहा कि सिक्किम भी हिमालय के क्षेत्र का राज्य है और पूर्ण रूप से आर्गेनिक घोषित हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह सपना अब उत्तराखंड सरकार को पूरा करना है और इसके लिए लोगों में जागृति लानी है। इस अवधारणा को अब बदल देना है कि 'पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती'। इस अवधारणा को उनकी सरकार बदल देगी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि केदारनाथ में पुनर्निर्माण के बाद यात्रियों की सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया जाएगा। यहां 24 घंटे बिजली रहेगी और टेलीफोन और इंटरनेट सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि केदारपुरी को पूरी तरह से आधुनिक बनाया जाएगा और उन्हें विश्वास है कि बाबा केदारनाथ के आर्शीवाद से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 2022 तक उनका यह संकल्प पूरा हो जाएगा।
 
मोदी ने इस अवसर पर विधान सभा चुनाव के लिए तैयार गुजरात के लोगों को आज से शुरू हो रहे नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस अवसर पर केदारपुरी के नवनिर्माण की आधारशिला रख रहे हैं और इस संकल्प को पूरा करने के लिए बाबा केदारनाथ के साथ ही
 
भाषण के मुख्यबिंदू..
*अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने जय बाबा भोले के नारे लगाए और फिर मंच से उतरकर वे केदारनाथ आए श्रद्धालुओं से मिलने पहुंच गए।
*उत्तराखंड के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है।
*गांवों में शौचालय बनें।
*उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
हम कहावत बदलेंगे और पहाड़ के लोगों को रोजगार देंगे।
*कहावत है कि पहाड़ की जवानी और पानी उसके काम नहीं आता है, लेकिन हमें इस कहावत को बदलना है।
*अगले साल केदारनाथ धाम में 10 लाख श्रद्धालु आएंगे।
*केदारनाथ में पुनर्निमाण होगा लेकिन पार्यावरण का ध्यान रखा जाएगा।
*पुनर्निमाण में आधुनिकता होगी लेकिन पौराणिकता कम नहीं होगी।
*केदारनाथ में धन की कमी नहीं होने देंगे।
*आदि शंकराचार्य की भव्य और दिव्य समाधि बनेगी।
*मंदाकिनी और सरस्वती नदी के घाट बनेंगे।
*केदारनाथ की भूमि को आधुनिक बनाया जाएगा।
*पुरोहितों को नए मकान मिलेंगे जिसमें 24 घंटे बिजली मिलेगी।
*पहला यहां सड़का का चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण होगा। ताकी लोग आसानी से आ जा सके।
*केदारनाथ के पुनर्निमाण के शिलान्यास का मौका मिलना मेरा सौभाग्य।
*यहां में पांच योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
*त्रासदी के बाद जब में आगे आया तब जाकार कांग्रेस सरकार की नींद खुली।
 
*मेरे लिए सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा, यही बाबा की सेवा है। यही बद्रीविशाल की सेवा है।
बाबा की इच्छा थी कि मैं सवा सौ करोड़ बाबाओं की सेवा करूं।
*प्रधानमंत्री ने गुरुढ़चट्टी में बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया, जब वे राजनीति में नहीं थे।
*फिर एक बार बाबा ने मुझे बुला लिया। फिर एक बार बाबा के चरणों में आया।
*गुजरात में आज से नया साल शुरू हुआ हुआ है। गुजरात को नया साल मुबारक।
*देवभूमि उत्तरखंड के सभी जनों पर केदारनाथ का आशीर्वाद बना रहे।
*जय जय केदारनाथ
 
(वार्ता)