गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (15:29 IST)

कंसर्ट में बोल सकते हैं प्रधानमंत्री संसद में क्यों नहीं : राहुल गांधी

Narendra Modi
नई दिल्ली। संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तानातनी की स्थिति के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर वे टीवी और पॉप कंसर्ट में बोल सकते हैं तब संसद में क्यों नहीं।
राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में कहा कि वे टीवी पर बोल सकते हैं, वे पॉप कंसर्ट में बोल सकते हैं तब वे संसद में क्यों नहीं बोल सकते। उनका इशारा 19 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में ग्लोबल सिटिजन फेस्टिबल को संबोधित करने से था।
नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल पा रही है और व्याधानों का सामना करना पड़ा रहा है। विपक्ष का दावा है कि नोटबंदी के कारण आम लोग और गरीब प्रभावित हुए हैं जबकि सरकार का कहना है कि यह कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ युद्ध है और इसे लोगों का समर्थन प्राप्त है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ममता का दावा : नोटबंदी से 68 लोगों की मौत