• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Most powerful person
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (13:02 IST)

दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स बने पीएम मोदी, ट्रंप तीसरे नंबर पर

Narendra Modi
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स बन गए हैं। ब्रिटिश हेराल्ड के एक पोल में रीडर्स ने उन्हें रूसी राष्ट्रपति पुतिन, चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग समेत सभी दिग्गज नेताओं पर तरजीह दी है। इस पोल में ट्रंप तीसरे नंबर पर रहें। 
 
इस पोल में पीएम मोदी को सबसे ज्यादा 30.9 प्रतिशत वोट मिले। वह अपने पुतिन, ट्रंप और जिनपिंग से काफी आगे थे। इस पोल में व्लादिमीर पुतिन 29.9 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप को 21.9 प्रतिशत और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 18.1 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया। 
 
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश हेराल्ड के रीडर्स को वोट करने के लिए वन टाइम पासवर्ड दिया गया था। कोई भी व्यक्ति एक बार से ज्यादा इस पोल में भाग नहीं ले सकता था। इस बाद भी वोटिंग के दौरान साइट क्रैश हो गई।