गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi kucknow rally
Written By
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 2 जनवरी 2017 (13:30 IST)

मोदी की रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं की बस पलटी, 25 घायल

मोदी की रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं की बस पलटी, 25 घायल - narendra modi kucknow rally
भाजपा की महापरिवर्तन रैली में हिस्सा लेने जा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से भरी एक बस के सोमवार को यहां पलटने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि वाराणसी की ओर से आ रही एक बस निगोहा क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में 25 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती  कराया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।
 
गौरतलब है कि लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान पर आज भाजपा की महापरिवर्तन रैली का आयोजन किया  गया है। रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दुर्लभ घटना, पृथ्वी से पहली बार दिखेगा ये चमकता हुआ धूमकेतु