गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : रविवार, 27 जनवरी 2019 (20:37 IST)

प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की होगी नीलामी

प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की होगी नीलामी - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिन्हों को नीलाम करने की प्रक्रिया रविवार को शुरू हुई। राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए), दिल्ली में आयोजित नीलामी से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल सरकार की महत्वपूर्ण 'नमामि गंगे' परियोजना में होगा।
 
 
उपहारों की ई-नीलामी के लिए एक खास वेबसाइट शुरू की गई है। इस पर भेंट का विवरण भी है। स्मृति चिन्ह की कीमत 100 रुपए से 30,000 रुपए के बीच है। कीमत के आधार पर उपहारों के बारे में वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है।
 
पीतल, चीनी मिट्टी, कपड़ा, कांच, सोना, धातु की सामग्री आदि के आधार पर उपहारों की श्रेणी बनाई गई है। हरेक सामग्री का आकार, भार का विवरण भी है। प्रधानमंत्री को किसने वह उपहार दिया, इस बारे में भी बताया गया है। नीलामी में राधा-कृष्ण की भी एक मूर्ति भी है जिस पर सोना चढ़ाया हुआ है। इसकी आधार कीमत 20,000 रुपए रखी गई है। सूरत में मांडवी नगर पालिका ने 4.76 किलोग्राम की यह मूर्ति प्रधानमंत्री को भेंट की थी।
 
सूची में सबसे महंगे स्मृति चिन्ह में 2.22 किलोग्राम की एक सिल्वर प्लेट भी है जिसकी कीमत 30,000 रुपए है। भाजपा के पूर्व सांसद सी. नरसिम्हन ने प्रधानमंत्री को यह उपहार दिया था। संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने पूर्व में कहा था कि देश और विदेश में प्रधानमंत्री को मिले 1,900 उपहारों को नीलामी में रखा जाएगा। 
ये भी पढ़ें
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व सैनिकों के साथ देखी 'उरी', हाथ उठाकर 'जोश' जगाया