प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का थ्रीडी अवतार दे रहा है योग की शिक्षा (वीडियो)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मोदी योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो थ्रीडी एनिमेशन में बनाया गया है और मोदी का एनिमेशन स्ट्रक्चर योग करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में त्रिकोणासन के बारे में बताया गया है, साथ ही त्रिकोणासन करने को लेकर टिप्स भी दिए गए हैं।
इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टि्वटर पर शेयर भी किया है। वीडियो में त्रिकोणासन करने का सही तरीका बताया गया है जिससे आप सही तरीके से योग कर सकते हैं। वीडियो में एक वॉइस ओवर भी है। इसमें इस आसन के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही इस आसन से होने वाले प्रभाव भी बताए गए हैं और हर अंग के आधार पर आसन के बारे में बताया गया है।
रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्हें Mygov एप पर योगेश भदरेसा नाम के एक व्यक्ति ने सेहतमंद रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही थी।
उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में योग से जुड़े एक प्रमुख चेहरा हैं। इससे पहले साल 2014 में सरकार में आने के बाद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में मनाने का सुझाव दिया था जिसे 3 महीने के अंदर रिकॉर्ड वोटों से स्वीकार कर लिया गया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री इस दिन राजपथ पर देशवासियों के साथ योग करते हुए भी नजर आ चुके हैं।