• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (16:43 IST)

मोदी ने भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'शहीद दिवस' के मौके पर भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी।
 
 
मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते कहा कि भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत हमारे इतिहास में क्रांतिकारी पल है। हर भारतीय को इस बात पर गर्व है कि आप जैसी महान विभूति हमारी भूमि से हैं। युवावस्था में आप लोगों (भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव) ने अपनी जिंदगी सिर्फ इसलिए कुर्बान कर दी ताकि दूसरे अपनी जिंदगी को आजादी और सम्मान के साथ जी सकें।
 
उल्लेखनीय है कि 23 मार्च 1931 को भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। इसी वजह से इस दिन को 'शहीद दिवस' के रूप में मनाया जाता है। (वार्ता)