• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai rain, Navy NDRF on Alert
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 30 अगस्त 2017 (07:38 IST)

मुंबई में बारिश का कहर, नौसेना-एनडीआरएफ अलर्ट

मुंबई में बारिश का कहर, नौसेना-एनडीआरएफ अलर्ट - Mumbai rain, Navy NDRF on Alert
मुंबई। मुंबई और इसके समीपवर्ती इलाकों में भारी बारिश के मद्देनजर नौसेना के हेलीकॉप्टरों को एहतियातन राहत एवं बचाव कार्यों में तैनात करने के लिए तैयार रखा गया है और एनडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
 
नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ बचाव दल एवं गोताखोर भी तैनाती के लिए तैयार हैं। प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि सीकिंग 42 सी दिन/रात तलाश एवं बचाव कार्य के लिए तैयार हैं। चिकित्सा दल एवं गोताखोर तत्काल तैनाती के लिए तैयार हैं।
 
प्रवक्ता ने कहा कि पांच बाढ़ बचाव दल और गोताखोरों के दो दल मुंबई में विभिन्न स्थानों पर सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।
 
मुंबई स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के पांच दलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
मुंबई में बेहद भारी बारिश की चेतावनी, क्या बोले सीएम फडणवीस...