1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MP Navneet Rana chants Hanumaan Chalisa in Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 मई 2022 (13:08 IST)

सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली में पढ़ी हनुमान चालीसा, आरती में शामिल हुई

नई दिल्ली। अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को कनाट पैलेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद उन्होंने आरती भी की।
 
नवनीत आज सुबह अपने पति रवि राणा के साथ आज सुबह 8.30 बजे अपने घर से पैदल मंदिर गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे।
 
सांसद नवनीत राणा ने कहा कि महाराष्ट्र से शकुनि और अपशकुनी के संकट को दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
 
उल्लेखनीय है कि सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को अप्रैल में तब गिरफ्तार कर लिया गया था जब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। फिलहाल दोनों जमानत पर रिहा हो चुके हैं।