सांसदों, विधायकों पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालतों का गठन
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुपालन में नेताओं की संलिप्तता वाले आपराधिक मामलों की सुनवाई और उनके जल्द निपटारे के लिए 2 विशेष अदालतों का गठन किया है। उच्च न्यायालय ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविन्द कुमार और अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल विशेष अदालतों की अध्यक्षता करेंगे।
एक प्रशासनिक आदेश में कहा गया है कि दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और अन्य न्यायाधीशों ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में निर्वाचित सांसदों और विधायकों के मामले के निपटारे के लिए 1 नवंबर2017 और 14 दिसंबर 2017 को 2 अदालतों को विशेष अदालत का दर्जा दिया।
उच्च न्यायालय के महापंजीयक दिनेश कुमार शर्मा की ओर से 23 फरवरी को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि विशेष अदालतें 1 मार्च से पटियाला हाउस अदालत परिसर में काम करना शुरू कर देंगी। (भाषा)