• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Moon eclipse
Written By
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (00:30 IST)

भारत में दिखेगा 4 अप्रैल का चन्द्रग्रहण

भारत में दिखेगा 4 अप्रैल का चन्द्रग्रहण - Moon eclipse
हैदराबाद। विशेषज्ञों का कहना है कि चार अप्रैल का चन्द्रग्रहण पूरे देश में देखा जा सकेगा। हालांकि मौसम इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
 
जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आती है तब चन्द्रमा पर पड़ने वाले छाये को  चन्द्रगहण कहते हैं। बीएम बिड़ला विज्ञान केन्द्र के निदेशक बीजी सिद्धार्थ ने यहां कहा, चार अप्रैल को पूर्ण चन्द्रग्रहण है।
 
उन्होंने एक बयान में कहा, चन्द्रग्रहण की शुरुआत दोपहर तीन बजकर 47 मिनट से होगी। पूर्ण चन्द्रग्रहण शाम साढ़े पांच बजे होगा। पूर्ण चन्द्रग्रहण का क्षरण महज दो मिनट बाद पांच बजकर 32 मिनट पर शुरू हो जाएगा। 
 
सिद्धार्थ ने कहा, हालांकि इसे हैदराबाद में नहीं देखा जा सकेगा क्योंकि उस वक्त तक चन्द्रोदय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अर्ध चन्द्रग्रहण शाम सवा सात बजे तक चलेगा। ऐसे में लोग सिर्फ उसे ही देख सकेंगे। (भाषा)