रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Monsoon updates latest weather conditions
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (20:02 IST)

मौसम अपडेट : दिल्ली और उप्र सहित 13 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

मौसम अपडेट : दिल्ली और उप्र सहित 13 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी - Monsoon updates latest weather conditions
नई दिल्ली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू कश्मीर सहित 13 राज्यों में मूसलाधार बारिश की मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 89 टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 
 
एनडीआरएफ की ओर से आज बताया गया कि इन राज्यों में बारिश के दौरान बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में 45 टीमों को तैनात कर दिया गया है। बाढ़ की आपदा के दौरान किसी भी संभावित स्थिति से निपटने में सक्षम और विशेष प्रशिक्षण प्राप्त राहत एवं बचाव कर्मियों को इन टीमों में शामिल किया गया है। 
 
इनमें से सर्वाधिक असम में 12 टीमें, बिहार में सात, गुजरात, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में चार-चार तथा अरुणाचल प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में तीन-तीन टीमें भेजी गई है। दिल्ली और पंजाब में दो-दो एवं उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और त्रिपुरा में एक-एक टीम भेजी गई है।
 
एनडीआरएफ की इन टीमों ने असम सहित अन्य राज्यों में बाढ़ की आशंका वाले इलाकों से अब तक 13550 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। साथ ही इन इलाकों में स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के साथ मिलकर स्कूल तथा अन्य स्थानों पर बाढ़ की स्थिति से निपटने के बारे में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। 


 
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने आज से लेकर 9 जुलाई तक कोंकण एवं गोवा में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है जबकि मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मराठवाड़ा क्षेत्र, तेलंगाना, कर्नाटक के तटीय और भीतरी इलाकों एवं पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 
 
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कनार्टक में कुछ स्थानों पर तूफान और तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की है। वहीं राजधानी दिल्ली में आज दोपहर बाद कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी।
 
दिल्ली में अगले तीन दिनों तक आंशिक बादल छाये रहने के बाद नौ और 10 जुलाई को गरज बरस के साथ बारिश की बौछारें मौसम को खुशगवार बनाएगी। विभाग ने 11 जुलाई को दिल्ली के अधिकांश इलाकों में तूफान और तेज बारिश की आशंका जताई है। 
 
इस बीच आगामी 11 जुलाई तक राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है जबकि आज और कल अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने के बाद आठ जुलाई को यह 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। इसके बाद मानसून की सक्रियता में बढ़ोतरी का दौर शुरु होने पर नौ तारीख से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी। इसके 11 जुलाई को 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है।
 
पिथौड़ागढ़ में आफत की बारिश : उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ में आफत की बारिश से लोगों का जीना हलकान हो गया है। यहां पर बीते चार दिनों से लगातार बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश की वजह से पिथौड़ागढ़ का 45 गांवों से संपर्क टूटा हुआ है जिसके कारण 25 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। यहां पर बारिश से 17 सड़कों को नुकसान पहुंचा है। 
 
हिमाचल प्रदेश में झूमकर बरसे बदरा : हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश जारी है और कुछेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी सात जुलाई तक प्रदेश में मौसम की इस तरह की स्थिति बनी रहेगी। 
 
मौसम कार्यालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान मनाली में 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार सेओबाग में 4.8 मिमी, धर्मशाला एवं काल्पा में 4.4-4.4 मिमी, डलहौजी एवं भुंतर में 4-4 मिमी, केलांग में 2 मिमी, चंबा में 1 मिमी और शिमला में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें
उज्जैन की भर्तृहरि गुफा में छुपा है बुराड़ी की 11 मौतों का रहस्य, सामने आया सच...