गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mohammad Iqbal
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: अयोध्या , गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (15:46 IST)

शिवसेना और विहिप से डरे अयोध्या मामले के पक्षकार, दी यह धमकी...

शिवसेना और विहिप से डरे अयोध्या मामले के पक्षकार, दी यह धमकी... - Mohammad Iqbal
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाले शिवसेना और विहिप के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर अयोध्या  मामले के पक्षकार मो. इकबाल सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि अगर अयोध्या में रहने वाले मुस्लिम परिवारों को सुरक्षा सरकार मुहैया नहीं कराती है तो वह खुद मुस्लिम परिवारों के साथ अयोध्या से पलायन कर जाएंगे।
 
मो.इकबाल ने कहा कि मुझे पूरा अंदेशा है कि 24-25 नवंबर को दोनों कार्यक्रमों में वैसी ही भीड़ उमड़ेगी जैसी 6 दिसंबर 1992 को उमड़ी थी और उस समय न केवल बाबरी ध्वंस की गई, बल्कि अयोध्या के कई अन्य स्थल तोड़े गए थे और लोगों के घर आग के हवाले कर दिए गए थे।
 
उन्होंने कहा कि पुरानी चीजों को याद करते हुए हमारे मनों में दहशत है जिसके मद्देनजर हम सरकार व स्थानी पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हैं और अगर हम लोगों की सुरक्षा नहीं तय की गई तो पलायन के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 25 नवंबर को अयोध्या आने का ऐलान कर चुके हैं और दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राम मंदिर को लेकर सक्रियता रहने की संभावना है।