मोदी के मंत्री बोले, इतने बड़े देश में रेप की एक-दो घटनाएं हो जाती हैं
नई दिल्ली। देश में बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इस पर लोगों में काफी आक्रोश है। इस बीच मोदी सरकार में मंत्री संतोष गंगवार ने विवादास्पद बयान दिया है।
उन्होंने उन्नाव और कठुआ बलात्कार मामलों पर बोलते हुए कहा कि भारत जैसे बड़े देश में रेप की एक-दो घटनाएं हो जाती हैं। ये कोई बड़ी बात नहीं है।
केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को बरेली में कहा कि इस तरह की घटनाओं को कभी-कभी रोका नहीं जा सकता। फिर भी सरकार हर जगह तत्परता से सक्रिय है और बखूबी अपना काम कर रही है।
उल्लेखनीय है कि उन्नाव और कठुआ बलात्कार मामलों को लेकर देश भर में उत्पन रोष को देखते हुए सरकार ने शनिवार को एक बड़े फैसले में बाल यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम (पोक्सो) में संशोधन कर 12 साल के कम उम्र के बच्चों के साथ दुष्कर्म के दोषियों को मौत सजा का प्रावधान करने और इसके लिए अध्यादेश लाने का निर्णय लिया है।