मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Misa Bharti appears before ED in money laundering case
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 मार्च 2023 (16:22 IST)

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: ED के समक्ष पेश हुईं लालू की बेटी मीसा भारती

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: ED के समक्ष पेश हुईं लालू की बेटी मीसा भारती - Misa Bharti appears before ED in money laundering case
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती रेलवे में नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
भारती (46) राजद की राज्यसभा सदस्य हैं। उनके भाई एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसी मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए। दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने हाल में इस मामले में कार्रवाई शुरू की थी। सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की है तथा ईडी ने राजद प्रमुख के परिवार के परिसरों में छापे मारे हैं।
 
ईडी ने छापेमारी के बाद कहा कि उसने एक करोड़ रुपए की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक नकदी बरामद की और अपराध में इस्तेमाल 600 करोड़ रुपए के लेनदेन का पता लगाया है। उसने कहा कि प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों की तरफ से रियल एस्टेट समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए और निवेश का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
 
यह मामला रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए लालू प्रसाद के परिवार को सस्ती दर पर जमीन बेचने से संबंधित है। यह मामला उस वक्त का है जब राजद प्रमुख 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
JIO ने 5जी नेटवर्क के लिए देशभर में लगाए 1 लाख टॉवर