शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Media Group Attaches Rs 127 Crore Assets In Bank Fraud
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 दिसंबर 2019 (14:25 IST)

बैंक धोखाधड़ी को लेकर मीडिया समूह की 127 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

बैंक धोखाधड़ी को लेकर मीडिया समूह की 127 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क - Media Group Attaches Rs 127 Crore Assets In Bank Fraud
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (धनशोधन) मामले में एक मीडिया समूह की 127 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।
जांच एजेंसी के मंगलवार को बयान में कहा कि यह मामला पिक्सन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, पर्ल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, महुआ मीडिया प्राइवेट, पिक्सन विजन प्राइवेट लिमिटेड, पर्ल स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड, पर्ल विजन प्राइवेट लिमिटेड, सेंचुरी कम्युनिकेशन लिमिटेड और उनके निदेशकों पीके तिवारी, आनंद तिवारी, अभिषेक तिवारी और अन्य से संबंधित है।
 
ईडी ने कहा कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुल 127.74 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है। इसमें मुंबई, चेन्नई, नोएडा और कोलकाता में समूह की कंपनियों के 11 वाणिज्यिक भूखंड और भूतल (फ्लोर) शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि समूह की कंपनियों ने धोखे से बैंकों से 2,600 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है।
ये भी पढ़ें
सुशील मोदी परिस्थितियों के डिप्टी CM, प्रशांत किशोर ने कसा तंज, नीतीश बोले सब ठीक है