गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Manohar Lal Khattar, Gurmeet Ram Rahim Singh
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अगस्त 2017 (00:16 IST)

खट्टर ने माना, स्थिति से निपटने में हुई चूक

खट्टर ने माना, स्थिति से निपटने में हुई चूक - Manohar Lal Khattar, Gurmeet Ram Rahim Singh
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद पैदा हुई स्थिति से निपटने को लेकर निशाने पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने  स्वीकार किया कि कुछ चूक हुई है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उचित कार्रवाई की जा रही है।
 
हिंसा पर तीखे सवालों का सामना करते हुए खट्टर ने कहा ने कहा कि चूक की पहचान की गई है और हम उचित कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘ऐसा नहीं होना चाहिए।’’ हिंसा में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हो गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने जान गंवा दी और वाहनों को आग लगा दी गई जबकि सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। भीड़ ने मीडिया की कुछ ओबी वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी कानून को अपने हाथों में लिया उन्हें सजा दी जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि हमने कुछ दोषियों की पहचान कर ली है जिनमें सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने वाले लोग भी शामिल हैं, इनमें से कुछ को पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार नुकसान का आकलन करेगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बरनावा में डेरा आश्रम सील, कई जिलों में धारा 144