गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manmohan Singh attacks Modi government on Mandi
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (21:56 IST)

मनमोहन बोले, मोदी सरकार 'मंदी' को स्वीकार नहीं करती

मनमोहन बोले, मोदी सरकार 'मंदी' को स्वीकार नहीं करती - Manmohan Singh attacks Modi government on Mandi
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर मोदी सरकार को सवालों के घेरे में लlते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि मौजूदा सरकार मंदी शब्द को स्वीकार ही नहीं करती। उन्होंने कहा कि वास्तविक खतरा यह है कि यदि समस्याओं की पहचान नहीं की गई तो सुधारात्मक कार्रवाई के लिए विश्वसनीय हल का पता लगाए जाने की संभावना नहीं है।
 
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि इन मुद्दों पर बहस होगी और इस पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि आज ऐसी सरकार है जो मंदी जैसे किसी शब्द को स्वीकार नहीं करती है। मुझे लगता है कि यह हमारे देश के लिए अच्छा नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि यदि आप उन समस्याओं की पहचान नहीं करते जिनका सामना आप कर रहे हैं, तो आपको सुधारात्मक कार्रवाई के लिए विश्वसनीय हल मिलने की संभावना नहीं है। यह असली खतरा है।"
 
सिंह ने 1990 के दशक में अर्थव्यवस्था के उदारीकरण में उन्हें समर्थन देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और अहलूवालिया द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की और वह विभिन्न तबकों के प्रतिरोध के बावजूद सुधारों को पूरा करने में सफल हो सके।
ये भी पढ़ें
'हिंदू आतंकवाद' पर बवाल, राकेश मारिया से कांग्रेस का सवाल, 12 साल तक क्यों छुपाई बात