गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamata Banerjee's challenge to BJP
Last Updated :कोलकाता , मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025 (18:22 IST)

ममता की BJP को चुनौती, मेरे बांग्लादेशी आतंकियों से रिश्ते साबित करें, इस्तीफा दे दूंगी

ममता ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता उन्हें (भाजपा विधायकों को) नफरत फैलाने वाले भाषण देने और लोगों को बांटने की अनुमति नहीं देती है।

ममता की BJP को चुनौती, मेरे बांग्लादेशी आतंकियों से रिश्ते साबित करें, इस्तीफा दे दूंगी - Mamata Banerjee's challenge to BJP
Mamata Banerjee's challenge to BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों द्वारा उन पर बांग्लादेश में आतंकवादियों और कट्टरपंथियों से संबंध होने के लगाए गए आरोपों को सोमवार को खारिज कर दिया। ममता ने कहा कि अगर वे (भाजपा विधायक) इस तरह के दावे साबित कर सकें तो वे इस्तीफा दे देंगी।
 
भाजपा विधायकों की आलोचना की : विधानसभा को संबोधित करते हुए ममता ने भाजपा विधायकों की उनके खिलाफ निराधार टिप्पणी करने के लिए आलोचना की और कहा कि वे इस तरह के दावों की शिकायत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखेंगी। ममता ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता उन्हें (भाजपा विधायकों को) नफरत फैलाने वाले भाषण देने और लोगों को बांटने की अनुमति नहीं देती है। उन्होंने धर्मनिरपेक्षता और सभी समुदायों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में अपने विश्वास पर जोर दिया।ALSO READ: मृत्यु कुंभ में बदला महाकुंभ, बिना पोस्टमार्टम शवों को बंगाल भेजा, ममता बनर्जी के CM योगी पर लगाए आरोप
 
राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप : ममता ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है। मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश में जारी तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में अशांति के बीच उनकी सरकार के प्रयासों से ही पश्चिम बंगाल में शांति व सद्भाव सुनिश्चित हुआ है।
 
भाजपा विधायक मेरा सामना करने से डरते हैं : ममता ने उन पर मुस्लिम लीग से जुड़े होने का आरोप लगाने वाली टिप्पणियों की निंदा की। उन्होंने कहा कि मुझ पर मुस्लिम लीग की सदस्य होने का आरोप लगाया गया है, मैं ऐसी टिप्पणियों की निंदा करती हूं। भाजपा के इस दावे पर कि विधानसभा में पार्टी के सदस्यों को चुप कराया जा रहा है, ममता ने जवाब दिया कि भाजपा विधायक मेरा सामना करने से डरते हैं, यही कारण है कि जब भी मैं बोलती हूं तो वे सदन से बहिर्गमन कर जाते हैं। उन्होंने धर्मनिरपेक्षता, सभी समुदायों के विकास और राज्य में शांति बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।ALSO READ: TMC अकेले लड़ेगी 2026 का बंगाल विधानसभा चुनाव, ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात
 
अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर भेजने को शर्मनाक बताया : ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर वापस भेजना शर्मनाक है। उन्होंने उन अमानवीय परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त की जिनके तहत निर्वासित लोगों को भारत वापस भेजा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से बचा जा सकता था।
 
बनर्जी ने कहा कि निर्वासित लोगों को बेड़ियों में बांधकर वापस भेजना शर्मनाक है। यह बहुत चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को निर्वासित लोगों को ऐसे हाल में छोड़ने के बजाय उन्हें लाने के लिए अपने विमानों की व्यवस्था करनी चाहिए थी।ALSO READ: West Bengal : ममता सरकार ने पेश किया 3.89 लाख करोड़ रुपए का बजट, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा
 
राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेश नीति के मुद्दों पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर सकती थी कि पश्चिम बंगाल के नागरिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। अगर हमारे लोग तैनात होते तो हम उन्हें वापस लाने की जिम्मेदारी ले सकते थे। मुख्यमंत्री का यह बयान उन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है जिनमें कहा गया कि पश्चिम बंगाल के लोगों सहित कई अवैध प्रवासियों को अमेरिका से भेजने के समय कठोर बर्ताव किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
EPFO बना रहा है रिजर्व फंड, जानिए एम्प्लॉइज को क्या होगा फायदा