शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra election and bjp
Written By
Last Modified: रविवार, 14 अगस्त 2022 (14:38 IST)

महाराष्‍ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने तैयार किया प्लान, कल्याणकारी योजनाओं पर जोर

महाराष्‍ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने तैयार किया प्लान, कल्याणकारी योजनाओं पर जोर - Maharashtra election and bjp
मुंबई। वरिष्ठ भाजपा नेता व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है और उसका जोर कल्याणकारी योजनाओं पर रहेगा। फड़णवीस ने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की नई सरकार शहरी क्षेत्रों में अधिक आबादी को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत लाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
 
फड़णवीस ने कहा कि भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने किसी बड़ी लागत वाली परियोजना के मुकाबले इसी प्रकार की योजनाओं और नीतियों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कल्याणकारी नीतियों की राजनीति ने वास्तव में उनकी पार्टी को लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 
फड़णवीस ने संकेत दिया कि शिंदे-फडणवीस सरकार पीएमएवाई में ज्यादा आबादी को शामिल करने पर जोर देगी। उन्होंने कहा, 'हमारी समीक्षा में पाया गया कि केवल 16 प्रतिशत शहरी लाभार्थियों ने पीएमएवाई के तहत अपने घर बनाए हैं। यह बहुत कम है। योजना का दायरा बढ़ाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में, पीएमवाईए में लगभग 75 प्रतिशत आबादी आती है।'
 
शिंदे-फडणवीस सरकार की दो प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर, फड़णवीस ने कहा, 'पीएमएवाई योजना के तहत एक घर देना और अर्ध-शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में पेयजल की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन बिछाना दो प्रमुख परियोजनाएं हैं। हम अगले दो वर्षों में इस पर ध्यान देंगे। यदि हम इन दोनों योजनाओं के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने में सफल हो जाते हैं, तो इसका लाभार्थियों पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा और लोकसभा व राज्य के विधानसभा चुनाव में हमें इसका फायदा मिल सकता है।'
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार एक्सपर्ट्स ने बताया क्यों खास थे राकेश झुनझुनवाला?