गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra : CM Shinde pass first test, Rahul Narwekar become speaker
Written By
Last Updated : रविवार, 3 जुलाई 2022 (16:10 IST)

CM शिंदे ने पास की पहली परीक्षा, राहुल नार्वेकर बने महाराष्‍ट्र विधानसभा में स्पीकर

CM शिंदे ने पास की पहली परीक्षा, राहुल नार्वेकर बने महाराष्‍ट्र विधानसभा में स्पीकर - Maharashtra : CM Shinde pass first test, Rahul Narwekar become speaker
मुंबई। महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को उस समय पहली परीक्षा पास कर ली जब भाजपा नेता राहुल नार्वेकर को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया।
 
वोटिंग के दौरान नार्वेकर को 164 मत मिले, जबकि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के प्रत्याशी राजन साल्वी को 107 वोट हासिल हुए। MNS के विधायक ने जहां नार्वेकर का समर्थन किया जबकि समाजवादी पार्टी और ओवैसी की AIMIM के विधायकों ने किसी के पक्ष में वोट नहीं किया।
सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस ने नव निर्वाचित स्पीकर नार्वेकर को बधाई दी और उन्हें कुर्सी तक लेकर गए। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को सोमवार को 288 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत का सामना करना होगा।