दूसरी स्क्वाड्रन तेजस वायुसेना में शामिल, एयर चीफ मार्शल ने भरी उड़ान
कोयंबटूर। तेजस की दूसरी स्क्वाड्रन को बुधवार को वायुसेना में शामिल किया गया। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल RKS भदौरिया ने तेजस के इस लड़ाकू विमान में उड़ान भरकर इससे वायुसेना में शामिल किया। इसे फ्लाइंग बुलेट्स नाम दिया गया है।
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने आज वायु सेना स्टेशन सुलूर में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया। उन्होंने सिंगल सीटर लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। उन्होंने फ्लाइंग बुलेट्स यानी हल्के लड़ाकू विमान एलसीए तेजस को सक्रिय रहने के लिए कहा है।
एयरफोर्स की 18वीं स्क्वाड्रन अब तेजस से लैस होगी। तेजस विमान उड़ाने वाली एयरफोर्स की यह दूसरी स्क्वाड्रन होगी। इससे पहले 45 वीं स्क्वाड्रन ऐसा कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि वायुसेना में तेजस की नई स्क्वाड्रन की एंट्री तब हो रही है, भारत की चीन और नेपाल के साथ तनातनी जारी है।
बीते दिनों लद्दाख में चीन और भारत के सैनिक आमने-सामने आ गए, जिसके बाद से ही बॉर्डर पर जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। इसके अलावा भारत ने भी अपनी क्षमता को उस इलाके में बढ़ाया है।