भारत में घुसे लश्कर आतंकी, यहां कर सकते हैं हमला...
नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लश्कर आतंकी भारत में घुसपैठ करने में सफल रहे हैं और वे जम्मू कश्मीर और पंजाब में हमला कर सकते हैं। इस जानकारी के बाद इन राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
खुफिया एजेंसी को खबर मिली है कि लश्कर आतंकी हंजिया अनान भारत में है। इसकी ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई है और यह आतंकी सेना के कैंपों को अपना निशाना बना सकता है।
खुफिया सूत्रों ने बताया कि अन्नान श्रीनगर के कुछ हिस्सों के अलावा, जम्मू का विजयपुर रेलवे स्टेशन, सांबा के औद्योगिक इलाके और जम्मू डेंटल कॉलेज के ब्वॉयज़ होस्टल को निशाना बना सकता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पंजाब के पठानकोट में वर्दियों से भरा एक लावारिस बैग मिला था, जिसके बाद पूरे इलाके में अर्लट कर दिया गया था। इस मामले में असम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था।