मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू को नहीं मिली जगह, क्या बोले लालू...
नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल के रविवार को हुए विस्तार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में पिछले दिनों शामिल हुए जदयू को जगह नहीं मिली। इस पर लालू ने तंज करते हुए कहा कि जो अपने लोगों को छोड़ता है उसे कोई दूसरा पूछता भी नहीं है।
राजनीतिक क्षेत्रों में पहले से यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि जदयू की ओर से दो लोगों को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है जिनमें से एक कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं।
जदयूयू) की ओर से जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा थी उनमें से एक नाम आरसीपी सिंह का था जिन्हें बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निकट सहयोगी और विश्वासपात्र माना जाता है।
आज के मंत्रिमंडल विस्तार से साफ हो गया कि जनता दल (यू) के मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें केवल अटकलें थी।
नीतीश कुमार ने शनिवार शाम ही कहा था कि उनकी पार्टी को मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है। मंत्रिमंडल के विस्तार के संबंध में उन्हें मीडिया से ही जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि पार्टी को मंत्रिमंडल में शामिल होने का अब तक कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है और यदि कोई ऐसा प्रस्ताव आयेगा तब पार्टी उस पर विचार करेगी।
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कुमार को निमंत्रण नहीं दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें (नीतीश) तो शपथग्रहण समारोह में बुलाया भी नहीं गया। जो अपने लोगों को छोड़ता है उसे कोई दूसरा पूछता भी नहीं है। (वार्ता)