मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kolkata West Bengal fire
Written By
Last Updated : रविवार, 16 सितम्बर 2018 (12:18 IST)

कोलकाता के बगरी बाजार में लगी भीषण आग

कोलकाता के बगरी बाजार में लगी भीषण आग - Kolkata West Bengal fire
कोलकाता। कोलकाता के मध्य हिस्से में भीड़भाड़ वाले बगरी बाजार में रविवार तड़के 400 से अधिक दुकानों वाली एक बहुमंजिला इमारत में भयंकर आग गई। इमारत में मुख्यत: दवाइयों और परफ्यूम की दुकानें हैं।
 
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को लगाया गया है। इमारत में थोक बाजार की 400 से अधिक दुकानें हैं।
 
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण हमें काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम इमारत में घुसने के लिए दरवाजों और छोटी खिड़कियों की ग्रिल काटने के लिए हाइड्रॉलिक सीढ़ी और गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि कैनिंग स्ट्रीट पर इमारत के भूतल में आग लगी और अन्य मंजिलों तक फैल गई। उन्होंने कहा कि 6 घंटे बाद भी आग बुझाना मुश्किल हो रहा है। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक की एक टीम घटनास्थल का मुआयना करेगी। इमारत में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली।
 
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि इमारत में कोई फंसा नहीं है। हमारे पास किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है। अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार इमारत की ऊपरी मंजिल पर रह रहे लोग आग लगने के तुरंत बाद बाहर निकल आए।
 
कुछ गुस्साएं दुकानदारों ने आरोप लगाया कि दमकल अधिकारियों ने अभियान शुरू करने में देरी की। एक दुकानदार अनिल मेहता ने कहा कि दुर्गा पूजा से कुछ समय पहले इस आग में मैंने सब कुछ खो दिया। गोदाम के साथ मेरी दुकान भी जलकर खाक हो गई। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे महापौर सोवन चटर्जी ने पत्रकारों से कहा कि दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे है लेकिन काफी संख्या में इमारतें होने के कारण यहां आग बुझाने के अभियान में मुश्किल आ रही है। आग के कारण इलाके में यातायात पाबंदियां लगाई गई हैं।
 
कोलकाता यातायात पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा कि आग लगने की घटना के कारण एमजी रोड और पोद्दार कोर्ट के बीच रबिंद्र सारणी और ब्राबोर्न रोड और रबिंद्र सारणी के बीच कैनिंग स्ट्रीट पर वाहनों की आवाजाही बंद है।  (फोटो सौजन्य : (ANI Twitter)