मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Know how was Atiq Ahmed son in studies?
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (14:15 IST)

वायरल हो रही असद की मार्कशीट, जानिए पढ़ने में कैसा था अतीक अहमद का बेटा?

वायरल हो रही असद की मार्कशीट, जानिए पढ़ने में कैसा था अतीक अहमद का बेटा? - Know how was Atiq Ahmed son in studies?
asad ahmed in study : इन दिना यूपी के  माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार की खूब चर्चा हो रही है। अतीक की हत्‍या हो गई। असद एनकाउंटर में मारा गया,जबकि शाइस्‍ता परवीन फरार है। ऐसे में अतीक अहमद के बेटे असद की कक्षा 10वीं की मार्कशीट वायरल हो रही है।

बता दें कि अतीक और शाइस्ता परवीन के पांचों बेटों ने प्रयागराज के सबसे अच्‍छे और जाने माने स्‍कूल सेंट जोसेफ से पढ़ाई की है। असद के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसके सभी दस्‍तावेज वेरिफाई किए। इस बीच पुलिस को उसकी 10वीं की मार्कशीट भी मिली। इसके बाद मार्कशीट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। मार्कशीट देखकर पता चल रहा है कि असद अहमद पढ़ाई में बेहद कमजोर था। उसे 700 में से सिर्फ 175 मार्क्स आए थे। यहां तक कि उसकी मार्कशीट पर लिखा था कि सभी विषयों में कठिन परिश्रम की जरूरत है।

चेहरे पर लिखाया था डॉन : असद अहमद जहां स्‍कूल में कमजोर था, वहीं अपने चेहरे पर डॉन लिखाना इस बात को पुख्‍ता करता है कि वो अपने बात अतीक के नक्‍शेकदम पर चल रहा था। असद का लखनऊ वाले फ्लैट में लोगों को पीटते हुए वीडियो भी इस बात की गवाही देता है कि वो गलत रास्‍ते पर निकल पडा था।

टीचर और रेफरी की पिटाई : जानकारी के मुताबिक अपने कॉलेज में एक कंपटीशन के दौरान तो असद अपने टीचर की पिटाई कर चुका है। एक गेम में हारने पर असद ने सबके सामने रेफरी को पीटा था, लेकिन अतीक और शाइस्ता के चलते आज तक कॉलेज प्रशासन ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में आनंद मोहन की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 8 मई को