बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal asked suggestions from experts
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 मई 2020 (14:00 IST)

Lockdown 4 : CM केजरीवाल ने विशेषज्ञों से मांगे सुझाव

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 मई के बाद लॉकडाउन में ढील देने के संबंध में लोगों और विशेषज्ञों से मंगलवार को सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्र को इस संबंध में गुरुवार को प्रस्ताव भेजेगी।
केजरीवाल ने ऑनलाइन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 मई के बाद क्या किया जाए? इस संबंध में लोग उनकी सरकार को सुझाव भेज सकते हैं। अच्छे सुझावों पर विशेषज्ञों और डॉक्टरों से चर्चा की जाएगी। सुझाव टोल-फ्री नंबर 1031, व्हाट्सएप नंबर 8800007722 या [email protected] पर बुधवार शाम 5 बजे तक भेजे जा सकते हैं।

केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा था कि निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर राष्ट्रीय राजधानी में आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जानी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के 13 नए मामले, मृतकों की संख्या 86 हुई। संक्रमितों की संख्या 7,639 पहुंची। (भाषा)