सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 13 मई 2017 (08:00 IST)

कश्मीर में आईएसआईएस की तारीफ वाला स्लाइड शो वायरल

कश्मीर में आईएसआईएस की तारीफ वाला स्लाइड शो वायरल - Kashmir
श्रीनगर। कश्मीर में सोशल मीडिया में एक ऑडियो स्लाइड शो सामने आया है जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर जाकिर मूसा अलगाववादी नेताओं को धमकी देने के साथ ही घाटी में इस्लामी खलीफा का साम्राज्य स्थापित करने की बात कर रहा है। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने कहा कि ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज जाकिर मूसा की ही है।
 
वैद्य ने बताया कि पुलिस ने स्वर विश्लेषण किया और मूसा के पहले के वीडियो और ऑडियो से उसका मिलान किया। उन्होंने कहा कि वह मूसा ही है। 5 मिनट 40 सेकंड के क्लिप में कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को चेतावनी दी गई है कि वे जम्मू-कश्मीर में खलीफा का साम्राज्य स्थापित करने की मुहिम के बीच में नहीं आएं। इसमें कहा गया है कि सीरिया और इराक की तर्ज पर जम्मू-कश्मीर में खलीफा का साम्राज्य स्थापित किया जाएगा।
 
यह क्लिप कश्मीर में आतंकवाद के खतरनाक रूप लेने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। कश्मीर में अभी तक प्रदर्शन मुख्यत: स्वतंत्रता या पाकिस्तान में विलय को लेकर होते रहे हैं और इसका जोर इस्लाम पर या जिहाद से जुड़ाव पर नहीं रहा है। कश्मीर में 1989 में आतंकवाद की शुरुआत के साथ ही हिजबुल मुजाहिदीन का गठन हुआ था। समूह में लगभग सभी स्थानीय युवक हैं और इसने हमेशा पाकिस्तान में शामिल होने का अभियान चलाया।
 
क्लिप में वक्ता अलगाववादियों से कहता है कि या तो आतंकवादियों के साथ लडें या सशस्त्र संघर्ष के बारे में बयान देने से बचें। घाटी में आईएसआईएस के बढ़ते प्रभाव को हुर्रियत नेताओं द्वारा तवज्जो नहीं देने के बीच यह क्लिप सामने आई है। हिजबुल मुजाहिदीन के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाउद्दीन ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर में आईएसआईएस, अल कायदा या तालिबान जैसे समूहों के लिए कोई स्थान नहीं है।
 
उसने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह स्थानीय और स्वदेशी है। इसका कोई अंतरराष्ट्रीय एजेंडा नहीं है। अल कायदा, दाएश या तालिबान की कश्मीर में कोई संलिप्तता या भूमिका नहीं है। 
 
उर्दू भाषा के स्लाइड शो में इंडोनेशिया की जेल में बंद अबु बकर बशीर और यमन निवासी अनवर अल अवलाकी के उद्धरण हैं जिन्हें आईएसआईएस और अल कायदा की गतिविधियों का सरगना माना जाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विदेश यात्रा के दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा देंगे ट्रंप