सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka Assembly Speaker's statement regarding Savarkar's photo
Written By
Last Modified: बेलगावी (कर्नाटक) , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (00:17 IST)

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष बोले- विधानसभा कक्ष से सावरकर की तस्वीर हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष बोले- विधानसभा कक्ष से सावरकर की तस्वीर हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं - Karnataka Assembly Speaker's statement regarding Savarkar's photo
Karnataka Assembly Speaker's statement regarding Savarkar's photo : कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा कक्ष से हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की आदमकद तस्वीर को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
 
भारतीय जनता पार्टी नीत पिछली सरकार के दौरान ‘सुवर्ण विधान सौध’ में लगाई गई सावरकर की तस्वीर को हटाए जाने के कयासों के बीच खादर ने कहा कि वह संविधान के अनुसार चलेंगे। इस बीच, मंत्री प्रियंक खरगे ने कहा कि अगर इजाजत मिले तो वह सावरकर की तस्वीर हटा देंगे।
 
दिसंबर, 2022 में कई राष्ट्रीय प्रतीकों के साथ सावरकर की तस्वीर के अनावरण की तत्कालीन विपक्षी पार्टी- कांग्रेस ने आलोचना की थी, जिसने आरोप लगाया था कि यह एकतरफा निर्णय था और इस बारे में उसे नहीं बताया गया था। सावरकर की तस्वीर हटाकर उसकी जगह नेहरू की तस्वीर लगाने की अटकलों के संबंध में एक सवाल पर खादर ने कहा, मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
 
यह पूछे जाने पर कि अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो वह क्या करेंगे, उन्होंने कहा, पहले इसे आने दीजिए...। खादर ने रविवार को कहा था कि विधानसभा कक्ष के अंदर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Union Budget 2024 : वित्तमंत्री सीतारमण बोलीं- बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी