रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jyotiraditya scindia likely Join BJP
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 10 मार्च 2020 (16:22 IST)

BJP में ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएम आवास में मोदी और शाह के साथ मंथन

BJP में ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएम  आवास में मोदी और शाह के साथ मंथन - Jyotiraditya scindia likely Join BJP
भोपाल। होली के दिन मध्य प्रदेश की सियासत में एक नया रंग देखने  को मिल रहा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अब भाजपा में  अनौपचारिक तौर पर शामिल हो गए है। लंबे समय से पार्टी में दरकिनार चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहुंचे। सिंधिया के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद अब पार्टी उनको राज्यसभा भेज कर मोदी कैबिनेट में मंत्री भी बना सकती है। 
 
सिंधिया समर्थक विधायक देंगे इस्तीफा – सिंधिया के भाजपा के साथ जाने के बाद अब बेंगलुरू में ठहरे सिंधिया समर्थक विधायक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते है। सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ जाएगी। विधानसभा के मौजूदा सियासी समीकरण को देखे तो विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 114 है जबकि उसका निर्दलीय और बसपा और सपा के साथ 7 विधायकों का समर्थन मिला हुआ है। जबकि विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 107 है। ऐसे में अगर कांग्रेस में सिंधिया समर्थक अपना इस्तीफा देंगे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी और उसको अपना बहुमत साबित करना होगा।  
 
मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक – सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के खबरों के बाद भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक हो रही है। जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनके कैबिनेट के कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हो रहे है। 

भाजपा दफ्तर में भी बैठक - उधर दिल्ली में तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम के बीच भोपाल में भाजपा दफ्तर में पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक हो रही है। जिसमें प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और पूर्व मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद है।