• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JP Nadda attacks Nehru on Shayama Prasad Mukharjee Jayanti
Written By
Last Updated : रविवार, 23 जून 2019 (14:16 IST)

भाजपा का नेहरू पर बड़ा हमला, इस वजह से नहीं हो सकी श्यामा प्रसाद मुखर्जी हत्याकांड की जांच

भाजपा का नेहरू पर बड़ा हमला, इस वजह से नहीं हो सकी श्यामा प्रसाद मुखर्जी हत्याकांड की जांच - JP Nadda attacks Nehru on Shayama Prasad Mukharjee Jayanti
नई दिल्ली। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर जमकर निशाना साधा। 
 
उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या के बाद पूरे देश से इस हत्याकांड की जांच की मांग उठ रही थी। पर नेहरू ने जांच के आदेश नहीं दिए। इतिहास इस बात का गवाह है। डॉ. मुखर्जी का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। भाजपा इसके लिए प्रतिबद्ध है।  
 
नड्डा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी किसी पद से जुड़े व्यक्ति नहीं थे वो तो देश की सेवा करने के लिए आगे बढ़े थे। वह प्रखर राष्ट्रवाद, दूरदृष्टा और दिशा देने वाले हमारे नेता थे। उन्होंने कहा था भारत के तिरंगे का ही सम्मान होना चाहिए इसीलिए दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे।