शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Johnson & Johnson vaccine dose will save from Corona
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (22:23 IST)

बड़ा दावा, अब वैक्सीन का एक डोज बचाएगा Corona से

बड़ा दावा, अब वैक्सीन का एक डोज बचाएगा Corona से - Johnson & Johnson vaccine dose will save from Corona
वॉशिंगटन। जॉनसन एंड जॉनसन की एक मात्र खुराक वाले कोविड-19 के टीके पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के स्वतंत्र सलाहकार शुक्रवार को चर्चा करने वाले हैं, जिसके आधार पर इसके उपयोग की कुछ दिनों के अंदर अनुमति दी जा सकती है।
 
एफडीए के वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह टीका कोविड-19 के मध्यम से गंभीर स्तर के संक्रमण को रोकने के लिए करीब 66 प्रतिशत प्रभाव क्षमता रखता है। एफडीए ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन के इस टीके की दो के बजाय सिर्फ एक खुराक देने की जरूरत होगी और यह उपयोग के लिए सुरक्षित है।
 
एफडीए अमेरिका के लिए तीसरे टीके की अनुमति देने से बस एक कदम दूर है। शुक्रवार को एजेंसी के स्वतंत्र सलाहकार इस बारे में चर्चा करेंगे कि क्या इस टीके की अनुमति देने के लिए पर्याप्त रूप से ठोस साक्ष्य उपलब्ध हैं। उस सलाह के आधार पर एफडीए द्वारा कुछ दिनों के अंदर एक अंतिम फैसला करने की उम्मीद है।
 
अमेरिका में अब तक करीब 4.45 करोड़ लोगों को फाइजर या मोडर्ना द्वारा निर्मित टीके की कम से कम एक खुराक लगी है। वहीं, दो करोड़ लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : धारावी में 37 दिनों बाद दोहरे अंक में पहुंचे Corona मामले