बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jaya Bachchan weeps in Rajyasabha
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जुलाई 2019 (19:40 IST)

संसद में रो पड़ीं जया बच्चन, याद आया निर्भया कांड

संसद में रो पड़ीं जया बच्चन, याद आया निर्भया कांड - Jaya Bachchan weeps in Rajyasabha
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन बुधवार को संसद में भावुक हो गईं। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2019 (पॉक्सो) पर बोलते हुए जया बच्चन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सकीं और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। राज्यसभा में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी बिल आज पास कर दिया गया है।
 
2014 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस की चर्चा करते हुए जया बच्चन अपने आंसू नहीं रोक सकीं। उन्होंने कहा कि निर्भया के अपराधियों को अब तक सजा नहीं मिल सकी है। निर्भया की मां अब भी असहाय महसूस करती हैं।
 
उन्होंने कहा कि पहले माता-पिता लड़कियों के लिए डरते थे लेकिन अब सिर्फ लड़कियां ही नहीं, लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं।

इस विधेयक में प्रावधान किया गया है कि अल्पवय के खिलाफ गंभीर यौन अपराध के साबित होने पर दोषी को कम से 20 वर्ष की कठिन कारावास की सजा सुनाई जाएगी। इसमें ऐसे अपराध के लिए आजीवन कारावास, मृत्युदंड और जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है।
 
ये भी पढ़ें
खेल उन्होंने शुरू किया खत्म हम करेंगे, फिर सामने भाजपा नेता का बड़बोला बयान