गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu kashmir spo has succumbed to injuries in the hospital after getting shot at by terrorists in budgam
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 26 मार्च 2022 (21:56 IST)

Jammu-Kashmir: अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे आतंकी, बडगाम में की SPO की गोली मारकर हत्या

Jammu-Kashmir: अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे आतंकी, बडगाम में की SPO की गोली मारकर हत्या - jammu kashmir spo has succumbed to injuries in the hospital after getting shot at by terrorists in budgam
जम्मू। आतंकियों ने कश्मीर के बडगाम में देर रात एक विशेष पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में उसका भाई जख्मी हो गया जबकि राजौरी में 2 बम धमाके भी हुए जिसमें होने वाले नुकसान के प्रति विवरण प्रतीक्षारत है। 
 
पुलिस के मुताबिक बडगाम के चटबुग में दो सगे भाइयों को गोली मार दी। एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक इशफाक अहमद पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी के पद पर कार्यरत था। उसके भाई उमर अहमद डार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
6 महीने और बढ़ाई गई PM गरीब कल्याण अन्न योजना, 80 करोड़ भारतीयों को बड़ी सौगात