• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Isharat Jahan files
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (09:37 IST)

इशरत जहां मुठभेड़ से जुड़ी फाइलों के लापता होने की जांच शुरू

इशरत जहां मुठभेड़ से जुड़ी फाइलों के लापता होने की जांच शुरू - Isharat Jahan files
नई दिल्ली। इशरत जहां के कथित मुठभेड़ मामले से जुड़ी फाइलों के गायब होने के संबंध में दिल्ली पुलिस ने रविवार को  मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार ये  दस्तावेज गृह मंत्रालय के नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय से गायब हो गए हैं।
भारत सरकार में अवर सचिव वी.के.उपाध्याय ने संसद मार्ग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (विश्वास भंग ) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रारंभ में केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा इस मामले की जांच की जानी थी लेकिन बाद में पुलिस से इसकी जांच कराने का फैसला किया। 
             
पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री पी.चिदम्बरम के कार्यकाल के दौरान मामले से जुड़े दो शपथपत्रों समेत पांच दस्तावेज कथित रूप से गायब हो गए थे।  इनमें वे पत्र भी थे, जो तत्कालीन गृहसचिव जी.के.पिल्लै ने तत्कालीन एटार्नी जनरल जी.ई वाहनवती को लिखे थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, पीएसएलवी सी 35 लांच