• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IS terrorist organization terrorist attack
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2017 (12:47 IST)

आईएस के टेप में खुलासा, भारत के खिलाफ कर रहा है बड़ी साजिश

IS
नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भारतमें आतंकी हमले की धमकी दी है। खबरों के मुताबिक 10 मिनट लंबी ऑडियो क्लिप मलयालम भाषा में रिलीज की गई है और उसमें कुंभ मेले और केरल के त्रिसूर पुरम जैसे लोकप्रिय पर्वों में भीड़ पर अमेरिका के लास-वेगास जैसे लोन वुल्‍फ हमले के लिए कहा गया है। इस ओडियो में पुरुष की आवाज में कुरान की कई आयतें पढ़ते हुए भारत में आतंकी हमले की बात कही गई। यह इस क्षेत्र में सक्रिय आईएस के संगठन दौलातुल इस्‍लाम का 50वां ऑडियो क्लिप है। इस क्लिप में लास वेगास शूटिंग का साफ शब्‍दों में जिक्र किया गया, जहां म्‍यूजिक कंसर्ट में कई लोग मारे गए। 
 
गौरतलब है कि अमेरिका के लास वेगास में म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ने ली थी। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने दावा किया है कि अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी की घटना को उसके एक सिपाही ने अंजाम दिया है जिसने कई महीने पहले इस्लाम स्वीकार कर लिया था। 
 
आईएस की दुष्प्रचार एजेंसी अमाक ने ऑनलाइन बयान में कहा, 'लास वेगास हमले को अंजाम देने वाला इस्लामिक स्टेट का एक सिपाही है और उसने जेहादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में शामिल देशों से बदला लेने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। हालांकि एफबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
प्रख्यात कवि कुंवर नारायण का निधन