मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indigo web check in fee
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 नवंबर 2018 (23:23 IST)

इंडिगो के 'वेब चेकइन' शुल्क पर रेलवे ने विमान यात्रियों से कहा, रेलवे में आपका स्वागत है

इंडिगो के 'वेब चेकइन' शुल्क पर रेलवे ने विमान यात्रियों से कहा, रेलवे में आपका स्वागत है - Indigo web check in fee
नई दिल्ली। रेलवे ने विमानन कंपनी इंडिगो के 'वेब चेकइन' पर ग्राहकों से शुल्क वसूलने के फैसले पर सोमवार को चुटकी ली। रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा कि उड़ान पर वेब चेकइन के लिए शुल्क क्यों? जबकि आप गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेन ले सकते हैं। यह दूसरा मौका है जब रेलवे ने विमानन कंपनियों से यात्रियों को अपने पाले में लाने का प्रयास किया है।
 
 
रेल मंत्रालय ने ट्वीट में कहा कि वेब चेकइन के लिए अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं है। अपने सामान की जांच के लिए कोई लंबी कतार लगाने की जरूरत नहीं है। गैर-जरूरी शुल्क से बचें और किफायती दरों में अच्छे पुराने साथी भारतीय रेलवे के साथ यात्रा करके अपने कार्बन पदचिह्न को कम करें।
 
इंडिगो ने 14 नवंबर से वेब चेकइन पर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है। कंपनी के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। उधर नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि वह इस फैसले की समीक्षा कर रही है।
 
इंडिगो का घरेलू विमानन क्षेत्र के बाजार 43 प्रतिशत हिस्सा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में तीनों सूचीबद्ध विमानन कंपनियों (इंडिगो, स्पाइस जेट और जेट एयरवेज) घाटे में रही हैं। यही वजह है कि कंपनियां कमाई बढ़ाने के नए तरीके ढूंढ रही हैं। इंडिगो और स्पाइस जेट ने यात्रियों द्वारा खास सीट चुनने और यात्रा टिकट की पुष्टि ऑनलाइन करने पर शुल्क लगाया है। 
ये भी पढ़ें
सुनील अरोड़ा होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त