गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (10:34 IST)

India Corona Update : कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, मरीजों की संख्या 60 हजार के पार, 24 लोगों की मौत

Coronavirus
नई दिल्‍ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 9111 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 24 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60313 तक पहुंच गई है।

खबरों के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताज़ा आकंड़ों के मुताबिक, इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60313 तक पहुंच गई है।

इन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान गुजरात में 6, उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली और राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में दो तथा बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है, जबकि केरल में एक मरीज की मौत हो गई।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,42,35,772 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।इससे पहले 16 अप्रैल को 10,093 नए मामले सामने आए थे, जबकि 15 अप्रैल को 10,753 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर 2022 को 1,046 नए मामले सामने आए थे।

महामारी के तीन वर्ष बीत चुके हैं। हालांकि इसके बाद भी महामारी का खतरा अब तक टला नहीं है। न केवल भारत बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी की आज कर्नाटक में चुनावी रैली, भाल्की और हुमनाबाद में करेंगे संबोधित